फतहनगर। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने शनिवार को बड़ी सादड़ी में मेनारिया समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सांसद जोशी वहां बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य गोपिलाल मेनारिया फोरेस्टर रूणडेडा अध्यक्ष वन अधिनस्थ कर्मचारी संघ उदयपुर एकीकृत व पुर्व कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय मेनारिया समाज आवरी माता थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेनारिया समाज के महिला एवं पुरुष मौजूद थे. आयोजकों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद समेत अन्य अतिथियों का सरोपा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद सीपी जोशी रविवार को फतहनगर में आयोजित होने वाले पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के पदभार ग्रहण एवं स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे।