फतहनगर। मुमुक्षु परि जैन की भगवती दीक्षा क्षेत्र के फलीचड़ा गांव में 24 फरवरी को होगी। दीक्षा मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि के सानिध्य में होगी। इसको लेकर मदनमुनि रविवार सुबह 6.30बजे फतहनगर पावनधाम से विहार कर फलीचड़ा प्रवेश करेंगे।
पावनधाम उपाध्यक्ष एवं फलीचड़ा निवासी भामाशाह नेमीचंद ने बताया कि दीक्षा के तहत शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। पहले दिन शुभ मुहूर्त में गणपति स्थापना की गई। दीक्षार्थी परि जैन का शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बहुमान भी किया गया। दीक्षार्थी ने यहां बच्चों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में व्याख्यान भी फरमाया। सोमवार को प्रातः प्रवचन एवं केस छांटना एवं दोपहर 3 बजे से मेहंदी रस्म होगी। मंगलवार को राखी टीका प्रवचन के पश्चात होगा। शुभ मुहूर्त में मंगल कलश एवं दोपहर 3 बजे वरघोड़ा निकाला जाएगा। अंतिम दिन बुधवार को दीक्षा होगी। इस मौके पर कई जैन संत व साध्वियां भी उपस्थित रहेगी। देश के दूर दराज शहरों से भी श्रावक-श्राविकाओं के यहां पहुंचने की संभावनाएं हैं।
इधर अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव 14 मई को फतहनगर पावनधाम घोषित किया गया है। इस महोत्सव में महाश्रमण मेवाड़ प्रवर्तक पुज्य गुरुदेव मदनमुनि म.सा., कोमलमुनि म.सा. आदि ठाणा 4 एवं उप प्रवर्तक विनयमुनि, प्रवचन प्रभाकर गौतम मुनि म.सा. आदि ठाणा 4,पुज्या राजमति, तपज्योति उप प्रवर्तनी विजय प्रभा आदि ठाणा का सानिध्य मिलेगा।
मावली