फतहनगर। सोमवार को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई गई। आज सनवाड केन्द्र पर 83 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगी। डाॅ. महेश वजुवावत, डाॅ.नरेन्द्र भाटी, डाॅ.महेंद्रसिंह, डाॅ. अक्षय जैन, श्रीमती मरियम,श्रीमती तुलसी एवं श्री गणपति सिंह ने सेवायें दी। किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को कोई तकलीफ नही हुई।