फतहनगर। मावली पंचायत समिति के बडियार ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को मावली के पूर्व विधायक व प्रधान पुष्करलाल डांगी ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नव निर्मित चार कक्षा कक्षो का लोकार्पण किया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान डांगी ने शिक्षकों से समाजहित में अधिकाधिक प्रयास कर शिक्षा की घर घर अलख जगाने का आह्वान करते हुए विद्यालय एवं खेलो के प्रति विकास का संकल्प व्यक्त किया।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चैधरी ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चैधरी, शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, सरपंच श्रीमती ज्योत्सना कुंवर, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती बदामी गुर्जर, पूर्व उप सरपंच पुष्कर गुर्जर,पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल गुर्जर, उप सरपंच इंद्रलाल गुर्जर थे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (पी.ए.बी.2018-19) योजनांतर्गत साढ़े अड़तीस लाख की लागत से विद्यालय परिसर में बने प्रयोगशाला,पुस्तकालय, कंप्यूटर व एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष सहित चार कक्षो के उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य ज्योति जैन ने विद्यालय की उपलब्धियों गिनाते हुए मौजूद अन्य समस्याएं दूर करने की मांग की। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले वरिष्ठ अध्यापक राधा कृष्ण शर्मा का प्रधान डांगी, सी बी ई ओ चैधरी सहित अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की खेल मैदान की चारदीवारी व प्रार्थना सभा की मांग पर प्रधान डांगी ने राज्य सरकार से प्रयास कर कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। अतिथियों का स्वागत शिव किशोर आमेटा,लाल सिंह बड़गुर्जर, लक्ष्मीलाल जाट ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ प्रगतिशील के ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल खटीक,रूप सिंह राव, उमा शंकर गुर्जर,कांतिलाल करेला तथा पी ई ई ओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन प्राध्यापक दिलीप त्रिपाठी ने किया।