फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना का औचक निरीक्षण सहायक विकास अधिकारी संजय राव द्वारा किया गया। वक्त निरीक्षण इकतीस बालक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। होम के आवास कक्ष, रसोई,पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, शौचालय व स्नानघर आदि की सफाई व्यवस्था देख सन्तोष प्रकट किया। बालको के श्री मुख से श्री नीमच माताजी की आरती व पुलिस सेवा में जाने के जज्बे को देख खुश हुए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि प्रारंभ से अब तक अनुदान नहीं मिला है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बताया कि ये दुःखद है कि इन बालको को सरकार ने राइट टू फूड भी नहीं दे पाई।