उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन1ए के तत्वावधान में विप्र फाउण्डेशन के संभाग मुख्यालय गढ मगरी में एक बैठक विप्र युवा प्रकोष्ठ, विप्र महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित की गई ।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता विफा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालवाल ने की, मुख्य अतिथि विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे, विशिष्ठ अतिथि वीसीसीआई ’मेवाड’ के अध्यक्ष कृष्णकान्त शर्मा, विफा जोन1ए के महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी, विधि प्रकोष्ठ जोन1ए के प्रदेश संयोजक श्याम सुन्दर जी शर्मा व लोकेश त्रिवेदी थे ।
इस अवसर पर बैठक में इस फरवरी माह में जिन पदाधिकारियों का जन्म दिन था उन सभी का परम्परानुसार सम्मान किया गया । तत्पश्चात् आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने कहां कि कांग्रेस सरकार ने विगत चुनाव में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन का वादा विप्र समाज से किया गया था जिस मांग को पूरा करने हेतु विप्र समाज राज्य सरकार को अवगत कराने व उनके द्वारा किये गये वादे को पूरा करने हेतु शीघ्र ही पोस्टकार्ड अभियान चलायेगी ।
बैठक में श्री शर्मा ने मांग की कि ई.डब्ल्यु.एस. केटेगरी में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जायेगी एवं अन्य आरक्षित वर्ग की तरह सभी तरह की छूट की मांग दोहराई है, साथ ही श्री शर्मा ने विफा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी ।
बैठक में वीसीआई मेवाड चेप्टर के अध्यक्ष कृष्ण कान्त शर्मा ने कहा कि अप्रैल, 10 व 11 को भव्य विप्र व्यापार महाकुम्भ आयोजित किया जा रहा है जो कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित के संबध में विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं एव पदाधिकारियों को दी ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री नरेन्द्र पालीवाल ने बताया कि विप्र समाज शुरू से ही सर्व वर्ग एवं सर्वधर्म, सर्व समाज को साथ लेकर अच्छाई के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करता आया है एवं बदले में विप्र समाज ने किसी भी सरकारो से विप्र समाज हित हेतु कोई भी मांग नहीं रखी है जिसके फलस्वरूप सरकारो ने भी विप्र समाज की ओर ध्यान नहीं दिया है।
इस अवसर पर बैठक में विफा के मधुसुदन पालीवाल, त्रिभुवन व्यास, गोविन्द पालीवाल, सुभाष नागला, केशव व्यास, सुरेश शर्मा, ओम जोशी, विष्णु पालीवाल, युवा प्रकोष्ठ सुनिल शर्मा, ललित मेनारिया, मुकेश पाीवाल, कैलाश शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की अर्चना शर्मा, कुसुम शर्मा, चन्दा औदिच्य, मीना शर्मा, संगीता व्यास, चित्रा मेनारिया, विद्या शर्मा, तुलसी नागदा, सविता शर्मा, ऋतु दुबे थे, बैठक का संचालन हेमन्त पालीवाल ने किया व धन्यवाद की रस्म पराग शर्मा ने की ।