उदयपुर। अमेचर पाॅवर लिफ्टिग एसोसियेशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय पाॅवर लिफ्टिग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के 50 खिलाडियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता सब-जुनियर, जुनियर, सीनियर, मास्टर महिला व पुरूष वर्ग में हुई, कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोहित जैन ने बताया कि सब-जुनियर, जुनियर, सीनियर केटेगरी में राहुल मीणा, मनीष सुरावत, विजयसिंह, मो. अयान, चन्द्रभानसिंह, वसीम, रीत्तीक चंदेल, अली असगर, जिशान अली, लव गुर्जर, अमन ऐन्जल, इशान जोशी, संजय भोई, विनोद मेघवाल, मो. अरशद, सत्यम पटेल, रीत्तीक चुण्डावत, राकेश सिसोदिया, विशाल सिंह, डिक्कुसिंह, शक्ति भारद्वाज, रतन कुमावत, धर्मेनद्र, यश, चन्दीक रावल, हर्बल जोशी, अमरसिंह, हाशिम खान, शुभम प्रजापत, किशन गमेती, तरूण नागदा, राजीव पालीवाल, कमलेश गुर्जर, कुलदीप सालवी, प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे, साथ ही महिला वर्ग में बैबी पालीवाल, प्रियंका वैष्णव, अनुष्का, चंचल डांगी, पायल नलवाया, ब्रह्मपाल छाबरा, प्रियदर्शिनी शर्मा ओर मास्टर वर्ग में प्रदीपसिंह झाला, आनंद भारद्वाज, जगदीश कुमावत प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे, सचिव निजामुद्दीन खान ने बताया कि सब जुनियर व जुनियर स्ट्राॅंग मेन शुभम प्रजापत बने व स्ट्राॅग वुमन का खिताब पायल नलवाया ने अपने नाम किया, मास्टर में प्रदीप सिंह बने, प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि निश्चय जी विशिष्ठ अतिथि श्री बाॅडी बिल्डिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष सनाउल्ला खान मौजूद थे, एसोसियेशन के सचिव ने बताया कि इनमें से चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय पाॅवर लिफ्टिग प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें । यह जानकारी उदयपुर अमेचर पाॅवर लिफ्टि के सचिव निजामुद्दीन खान ने दी ।