फतहनगर। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान भिंडर जिले का समापन समारोह हुआ जिसमें भिंडर जिले के अभियान के जिला प्रमुख जगदीश तेली ने बताया कि अभियान में समाज के सभी बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बालक, दिव्यांग, दैनिक मजदूरी करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि प्रदान की है। भिंडर जिले में 6 खंड शामिल है जिसमें फतेहनगर, मावली, वल्लभनगर, भिंडर, कानोड व लसाडिया है । जिले में कुल ₹2 करोड़ 70लाख की समर्पण राशि प्राप्त हुई है। जिले में कुल 56420 परिवारों में 158 टौलियो मे 1000 कार्यकर्ताओं ने पूरे अभियान में सहयोग किया । कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए समापन बैठक में जिला संघचालक भारत सिंह झाला विहिप के जिला अध्यक्ष हरि सिंह राव जिला प्रचारक गोपाल व जिले के निधि प्रमुख मुकेश सुथार का सानिध्य मिला।