फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में भामाशाह शांतिलाल चपलोत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 1.25 लाख की लागत से हॉल का एवं सीए रमेश विजयवर्गीय द्वारा 51000 की लागत से कक्षा कक्ष का जीर्णोद्धार करवा कर लोकार्पण किया गया। इस लोकार्पण के शुभ अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत, सिनर्जी इस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रदीप चपलोत, उपाध्यक्ष नगरपालिका नितिन सेठिया, पीटीए अध्यक्ष गोपाल सोनी, प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी एवं विद्यालय के शिक्षक व नगर के प्रमुख नागरिक भी उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सनवाड़ स्कूल में भामाशाहों द्वारा जीर्णोद्धार कराये गए हॉल एवं कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण
फतहनगर - सनवाड