फतहनगर। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा की शनिवार को बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक के दौरान पूर्व सचिव अजय जैन ने करवाए गए सभी कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया व पूर्व कोषाध्यक्ष शैलेष धर्मावत ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष चुने गए, जिसमें अध्यक्ष आशीष जैन, उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी, सचिव शैलेष धर्मावत, सह सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ सेठिया, उप कोषाध्यक्ष शुभम जैन चुने गए । बैठक के अंत में पूर्व अध्यक्ष विशाल सामोता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व नई कार्यकारिणी को उपरना ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल शाखा फतहनगर के सभी सदस्य उपस्थित थे ।