फतहनगर। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसकी जानकारी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट के जरिए देते हुए मिथुन चक्रवर्ती का भाजपा में स्वागत किया है। मिथुन चक्रवर्ती आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर आयोजित एक सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। मंच पर मिथुन चक्रवर्ती का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। आगामी दिनों पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ममता बनर्जी के कई नेता धीरे धीरे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कोलकाता में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ब्रिगेड मैदान पर उमड़ा जनसैलाब देखकर कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर शुरू हो गई है।