चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती अरनिया पंथ गांव में रविवार को कार्य करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत के मामले में बंजारा समाज के पदाधिकारी एवं अन्य लोग चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी हाॅस्पीटल पहुंच चुके हैं। बामणिया बंजारा समाज संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष गोपाललाल गरासिया आक्या,सचिव विनोद चावड़ा,फतहनगर समाज अध्यक्ष नानालाल दायमा,अम्बालाल दायमा समेत आस पास के गांवों से भी मोतबीर लोग पहुंच चुके हैं तथा मृतक के मुआवजे को लेकर बात करेंगे।