फतहनगर। यहां के अखाड़ा मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या की तैयारियों को लेकर मंदिर के युवा जुटे हुए हैं। भजन संध्या सायं 7:30 बजे शुरू होगी जिसमें चंगेडी के नवोदित भजन गायक गोपाल भाट भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या प्रभु इच्छा तक चलेगी। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा का अभिषेक एवं श्रंगार होगा। इसी तरह से पुराने बाजार में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शाम को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जाएगा। द्वारिकाधीश मंदिर में अभिषेक एवं शाम को भोले के समक्ष छप्पन भोग सजेगा। यहां छप्पन भोग का आयोजन शाम 7:30 बजे होगा। भोले की आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा।