फतहनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के विभिन्न शिवालयों में धार्मिक आयोजन होंगे। द्वारिकाधीश मंदिर स्थित शिवालय में अभिषेक, शिव परिवार की सज्जा एवं छप्पनभोग होगा। अखाड़ा मंदिर स्थित शिवालय प्रांगण में धार्मिक आयोजन कि अतिरिक्त भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक, महाआरती एवं सायंकाल 6बजे वाटर कूलर का लोकार्पण किया जाएगा। पुराना बाजार स्थित शिवालय के प्रांगण में सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा।
फतहनगर - सनवाड