फतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर नगर के प्रताप चैराहा स्थित सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर पर गुरूवार को सुबह भोले का अभिषेक वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ किया गया। अभिषेक के बाद भक्तों ने भोले का मनभावन श्रृंगार किया जिसे लोग अपलक निहारते रहे। यहां दर्शन लाभ लेने के लिए आने वाले भक्तों ने प्रभुश्री का विशिष्ट श्रृंगार पाकर अपने को धन्य माना। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
फतहनगर - सनवाड