फतहनगर। यहां महा शिवरात्रि के अवसर पर द्वारिकाधीश मंदिर स्थित शिवालय पर एक भक्त के सौजन्य से छप्पनभोग का आयोजन किया गया। भोले का अभिषेक व श्रृंगार के बाद शाम को सजे छप्पनभोग का भक्तों ने दर्शन एवं महाआरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया। महा आरती सायं 7.30बजे शुरू हुई तथा ठीक इसके बाद भक्तों ने प्रसाद पाया।