-नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया का दो दिवसीय अधिवेशन, पत्रकारों मुद्दों पर होगा मंथन और वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान
-उदयपुर, चित्तौड़ व डूंगरपुर से भी जार के सदस्य रवाना
उदयपुर/जयपुर, 12 मार्च। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार से राजस्थान के दौसा में होगी। अधिवेशन के लिए संगठन से जुड़े देशभर के नामी-गिरामी पत्रकार दौसा में जुटेंगे। इस आयोजन की समस्त जिम्मेदारी नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) को दी गई है। दो दिन तक चार सत्रों में पत्रकार हितों के मुद्दों पर मंथन होगा तो प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा। अधिवेशन के लिए शुक्रवार से पत्रकारों का आना प्रारंभ हो गया है। उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़ व डूंगरपुर से भी जार के सदस्य दौसा के लिए रवाना हो गए हैं।
जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी ने बताया कि उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली के पत्रकार दौसा पहुंच गए हैं। अधिवेशन में राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के सभी राज्यों (कोरोना प्रभावित राज्यों को छोड़कर) के प्रतिष्ठित और नामी मीडिया संस्थानों के करीब पांच सौ वरिष्ठ पत्रकार शामिल होने आ रहे हैं।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रसन्ना मोहंती के सान्निध्य में होने वाली इस दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के बाद तीन सत्र होंगे। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून, देश के मीडिया संस्थानों पर बढ़ती पाबंदी, कोरोना महामारी से मीडिया संस्थानों पर आर्थिक संकट व पत्रकारों की छंटनी से बढ़ती बेकारी, नए श्रम कानूनों का प्रभाव, डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने, छोटे व मंझले समाचार पत्रों को विज्ञापन बढ़ाने, पत्रकारों को वेजबोर्ड का फायदा मिलने जैसे पत्रकार हितों से संबंधित मुद्दों पर गहन मंथन होगा और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अधिवेशन में जार पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। 14 मार्च को सुबह खुला सत्र होगा और उसके बाद देशभर से आए पत्रकारों को आभानेरी बावड़ी, सिकंदरा स्टोन मार्ट, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का भ्रमण कार्यक्रम होगा।
मंत्री करेंगे उद्घाटन
कार्यक्रम 13 मार्च सुबह 9 बजे प्रिंस स्कूल में पत्रकारों के रजिस्ट्रेशन के साथ होगा। सुबह दस बजे विधिवत रूप से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सूचना व जनसम्पर्क मंत्री सुभाष गर्ग, गृह राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, सांसद जसकौर मीणा, विधायक मुरारी लाल मीणा, सभापति ममता चैधरी, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेशचन्द्र शर्मा, सूचना आयुक्त राजस्थान नारायण बारेठ, जयपुर महानगर टाइम्स के सम्पादक गोपाल शर्मा, भारतीय प्रेस काउंसिल के सदस्य आनन्द राणा उद्घाटन सत्र का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान
उद्घाटन सत्र में कलम व लेखनी के धनी राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, समाचार जगत, एवन टीवी, फर्स्ट इंडिया, राष्ट्रदूत, जयपुर महानगर टाइम्स, पंजाब केसरी समेत अन्य समाचार पत्रों के वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र सिंह राठौड़, बिल्लू बना, विमलेश शर्मा, डॉ. मिथिलेश शर्मा, मनीष गोधा, नीरज मेहरा, रोशन लाल शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र प्रधान, ऐश्वर्य प्रधान, निर्मल तिवाड़ी, राजेन्द्र गौत्तम, योगेश शर्मा, सुधीर शर्मा, भंवर सिंह कुशवाह, केशव शर्मा, कमलेश बैनाड़ा, जयप्रकाश शर्मा, सतीश शर्मा, मृदुला शर्मा, राजकुमार जकड़ी, सन्तोष धाकड़, राजेन्द्र जैमन, सन्तोष तिवाड़ी, लक्ष्मीकान्त शर्मा, लक्ष्मी अवतार पटेल, गजेन्द्र राठौड़, कमलेश आसीका, कमलेश त्रिवेदी, कमलेश बैनाड़ा, महेश बिहारी, अतुल शर्मा, देवेन्द्र सैहना, अनिल शर्मा, विनोद जैमन, रोशन जोशी, गौरव खंडेलवाल, भास्कर जैमन को सम्मानित किया जाएगा।
उदयपुर संभाग से भी सदस्य रवाना
-उदयपुर संभाग के उदयपुर जिले से जार जिलाध्यक्ष नानालाल आचार्य, चित्तौड़ जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य दौसा के लिए शुक्रवार को रवाना हुए।
देश प्रदेश