फतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली (सांगवा) में आज आगाज एजुकेशन सोसाइटी उदयपुर की ओर से विद्यार्थियों को निशुल्क कपड़े के डबल लेयर वॉशेबल मास्क वितरित किए गए गए। एस ओ पी पी की पालना करते हुए मास्क वितरण कार्यक्रम में आगाज एजुकेशन सोसाइटी सोसाइटी के सचिव महेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को मास्क वितरण करने के बाद बताया कि मास्क का सही उपयोग कैसे करना है। वर्तमान में कोरोना फिर से फैल रहा है और विद्यार्थी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए सोसाइटी के सदस्य कैलाश कुमार व बंटी वैष्णव ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सोसायटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी अनीता आर्य,शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता,अध्यापक रमेश मेनारिया, मोनिका जैन, सुमन जोशी, रजनी जैन, कविता बगड़िया मौजूद थे। विद्यालय परिवार की ओर से आगाज एजुकेशन सोसाइटी का मास्क वितरण के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।