फतहनगर। जलदाय विभाग के द्वारा फतहनगर को की जा रही जलापूर्ति की पाइप लाइन जोएडा बावजी के यहां खोदे गए ओपन वेल से जा रही हैं। बीच में लीकेज होने से पानी फतहनगर- इंटाली रोड पर आकर इकट्ठा हो रहा है। कारण इस मार्ग पर आने वाले दुपहिया एवं चार पहिया भारी वाहनों के आने जाने से रोड पूरी तरह टूट चुका है। गर्मी के समय में भी बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है। दुपहिया वाहन धारियों का वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। वाहनों के गुजरने के दौरान दुपहिया वाहनधारी अथवा पैदल चलने वाला इस पानी के छींटों से गीला हुए बगेर नहीं रहता। इस समस्या की ओर अभी तक न तो जलदाय विभाग ने ध्यान दिया है और ना ही पीडब्ल्यूडी ने।