फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने शुक्रवार को सदन में मावली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मसलों को रखा। इनमें भी फतहनगर से जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दे थे जो वर्षों से पेडिंग चल रहे थे।
जोशी ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ में आस पास की पंचायतें मिल गई है। मैने पूर्व में मंत्री महोदय से हाउसिंग बोर्ड की स्कीम का निवेदन किया था जिस पर उन्होने सर्वे करवाने की बात कही थी। इसकी सर्वे करवाकर हाउसिंग बोर्ड की व्यवस्था करावें। ऋषभदेव को नगरपालिका घोषित किया लेकिन भेदभाव रहित होकर मावली को भी नगरपालिका घोषित किया जावे। उन्होने कहा कि विनोबा भावे आजादी के बाद फतहनगर आए थे। उन्होने भूदान आन्दोलन चलाया तथा अनेक गरीबों को सरकार से जमीन लेकर गरीबों को दी। आज उन गरीबों की जमीनें पैसे वालों ने ले ली। भूदान बोर्ड है तथा जमीने हस्तांतरित नहीं हो सकती उसके बावजूद एनओसी लेकर अनेक पैसे वाले लोगों ने जमीने लेकर कब्जा कर रखा है। ऐसी जमीनों की जांच करवा कर गरीबों को दें। फतहनगर का 87 बीघा का मामला सदन में रखते हुए जोशी ने कहा कि 1955 में वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी ने जमीनें एलाॅट की। उसके बाद हमारे यहां पंचायतराज कानून लागू हो गया। फतहनगर कस्बा सनवाड़ पंचायत में आ गया। सनवाड़ पंचायत ने दुकानें व घर एलाॅट कर दिए। सभी के लोगों के पास पट्टे व रसीदें हैं लेकिन अब तक नगरपालिका ने पट्टे नहीं दिए हैं। उन्होने मावली विधानसभा की उन पंचायतों का मामला भी सदन में रखा जो कि यूआईटी उदयपुर में पेराफेरी में आ गयी है तथा वहां विकास के काम अटके पड़े हैं। शहर से सटा कस्बा बेदला है वहां रास्ता बनाना है। यूआईटी को पत्र भी लिखा लेकिन सड़क नहीं बनी।
Home>>मावली>>विधायक जोशी ने विधानसभा में उठाए फतहनगर से जुड़े मसले , भूदान एवं 87 बीघा का मामला प्रमुखता से रखा
मावली