फतहनगर। आज 1034 सैंपल की कोविड जांच होने पर 995 नेगेटिव तथा 39 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 12291 हो गयी है।
कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 39 पॉजिटिव संक्रमित मरीजों में से 23 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमें 01कोरोना वाररिर्स, 09 क्लोज कांटेक्ट वाले,13 नए संक्रिमित मिले हैं ।
तथा ग्रामीण क्षेत्र से 16 पॉजिटिव मरीजों में से 01 कोरोना वाररिर्स,04क्लोज कांटेक्ट वाले, 11 नए संक्रमित मिले। फतहनगर में भी एक जने की रिपोर्ट पाॅजीटिव मिली।