मावली। आज बार एसोसिएशन मावली के अधिवक्ताओ द्वारा विधायक धर्मनारायण जोशी को मावली में अपर जिला एवं सेसन न्यायालय के चल रहे केम्प कोर्ट को स्थायी करने के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बार अध्यक्ष जयेश कुमार मारवाड़ी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से मावली में एडीजे केम्प कोर्ट चल रही है बल्कि बहुत सी जगह सरकार द्वारा एडीजे स्थाई कर दी हैं। अगर केम्प कोर्ट स्थाई होती हे तो मावली तहसील के सभी ग्रामीणों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सकेगा। राजस्थान उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय उदयपुर के द्वारा भी राज्य सरकार को एडीजे केम्प कोर्ट को पूर्ण कालीन करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। वर्तमान में मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष जयेश कुमार मारवाड़ी,सचिव विकाश सोनी,सुशील ओस्तवाल,कुलदीप सिंह चुंडावत,पूर्व महासचिव दीपक बड़गुर्जर, पूर्व सचिव शैलेश मीणा एवम बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित रहे।