श्रीपतिनगर। सोमवार को राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली के उदयपुर सीमेंट वर्क्स से 40 वर्षो की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर फैक्ट्री परिसर में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्विद्यालय के वाइस चांसलर अमरीक सिंह थे व अध्यक्षता जे.के.लक्ष्मी सीमेंट के प्लांट हेड पी.एल.मेहता ने की। विशिष्ठ अतिथि उदयपुर सीमेंट के एच. आर.हेड शशिकांत कुमार थे। समारोह में उदयपुर सीमेंट के श्रमिकों,अधिकारियों व प्रदेश के इंटक के अनेकों यूनियनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। श्रीमाली को सेवानिवृत्ति पर मंचासीन मेहमानों व यूनियन पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर व चांदी का मुकुट धारण करवा कर सम्मानित किया। श्रमिकों व जनता की उत्कृष्ट सेवा करने पर श्रीमाली को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्ति समारोह में उपस्थित सेंकडों श्रमिकों ने श्रीमाली को फूल मालाओं से आत्मीय बधाई व शुभकामनाएं दी। कंपनी के पुर्णकालिन निदेशक एस. के.वली व प्लांट हेड नवीन शर्मा ने वी.सी.के जरिये श्रीमाली द्वारा उद्योग व श्रमिकों की उन्नति के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया व सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी। पी.एल.मेहता व शशिकांत कुमार ने भी श्रीमाली के उत्कृष्ट कार्यो के लिए आभार पर प्रकट किया व सहयोग जारी रखने का आश्वासन चाहा। श्रीमाली ने अपने सम्बोधन में अपनी सेवानिवृत्ति पर दिए गए सम्मान के लिए आभार प्रकट किया व कहा कि जब तक मेरा जीवन है तब तक मैं अपनी कर्मभूमि उदयपुर सीमेंट व प्रदेश के श्रमिकों के लिए समर्पित रहूंगा। श्रीमाली को पुलिस बेंड की धुन के साथ श्रम रथ से विदा किया। विदाई के दौरान श्रमिकों ने श्रीमाली पर गुलाब के फूलों की बारिश कर सम्मान जाहिर किया। इस अवसर पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ सलाहकार केशु लाल सालवी,अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा,महामंत्री मांगी लाल प्रजापत, उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह व कैलाश वीरवाल,कोषाध्यक्ष गणेश लाल कुम्हार,संगठन मंत्री भूरा लाल गुर्जर सहित सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि व श्रमिक साथी और श्रीमाली के परिवार जन उपस्थित थे।