फतहनगर. मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलिया में उदयपुर के चैकसी हैराउस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग सवा लाख रुपए का फर्नीचर भेंट किया गया। संस्था के प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों के हित में 80 टेबल एवं 80 स्टूल विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किए। विद्यालय स्टाफ ने संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर दीप्तीबाला यादव, प्रहलाद बडगूर्जर,हरीश दाधीच,जगदीश जीणावत,लोकेश मंडोवरा, सीमा गोयल, रीता खत्री, कौशल्या पालीवाल, लालूराम रेबारी, प्रताप सिंह राठौड़,मीठा लाल मेघवाल, रेखा बुनकर आदि उपस्थित थे। उक्त संस्था इससे पूर्व भी आसना स्कूल में इतनी ही राशि का फर्नीचर भेंट कर चुकी है।