फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को चित्तौड़गढ़ के उपनगर चंदेरिया में बंजारा समाज का प्रतिभा सम्मान एवं रूप महोत्सव शुरू होगा। संस्थान सचिव विनोद चावड़ा के अनुसार इस महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को सुबह 9 बजे होगा। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार,पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी,पार्षद विजय चैधरी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीतिन वर्मा,यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम जाट आदि बतौर अतिथि सानिध्य प्रदान करेंगे। उद्घाटन के ठीक बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिएं होगी। रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3बजे तक रक्तदान चलेगा। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं चंदेरिया विवेकानंद स्कूल के पास स्थित मैदान पर होगी।