फतहनगर। यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता फ्रेंड्स वॉलिबॉल क्लब के तत्वावधान में सम्पन्न हुई। टूर्नामेंट में फतहनगर ब्लेक पेंथर विजेता रहा जबकि मोर्निंग क्लब A उपविजेता रहा। विजेता टीम को 11000 व उपविजेता टीम को 7100 रुपये पारितोषिक व शील्ड दी गई । 1st सेमीफाइनल में ब्लैक पेंथर ने देबारी व 2nd सेमीफाइनल मोर्निंग a ने कपासन को शिकस्त दी । समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठीया थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान वॉलीबॉल टीम के कप्तान सुरेश खोईवाल ने की। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद विनोद धर्मावत, पार्षद गजेंद्र सिंह रावल, बद्रीलाल सोनी, गोरधन सोनी, शैलेश मीणा , प्रकाश देवड़ा, चेतन खाब्या,विक्रम धनावत, भंवर सोनी उपस्थित रहे। अतिथियो ने विजेता व उपविजेता को पारितोषिक वितरण किये । कार्यक्रम का संचालन सन्तोष प्रजापत ने किया।