फतहनगर। सनवाड़ में आज दुखद घटना सामने आई जब 6 दिन पूर्व पुत्र की मौत के बाद आज पिता की भी मौत हो गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ के सामने रहने वाले बंशीलाल तातेड़ के जेष्ठ पुत्र अर्जुन लाल का गत दिनों निधन हो गया था। परिवार अभी इससे उभर भी नहीं पाया कि आज स्वयं सेवानिवृत्त शिक्षक बंसीलाल तातेड़ का भी निधन हो गया। तातेड़ सेवाभावी शिक्षक के तौर पर जाने जाते हैं। उनके निधन पर सनवाड़ कस्बे में शोक छा गया।