राव जयमल पर डाक टिकिट जारी करने का किया आग्रह
फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार, विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रोनिक्स एवं आई.टी.मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ से जुडें विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने इतिहास पुरूष राव जयमल के बारे में मंत्री को अवगत कराया कि विश्व विख्यात वीर भूमि चित्तौडगढ मेवाड का इतिहास गौरवमयी रहा है जहां भक्त शिरोमणी मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के चरम को छुआ है तो प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप ने देश प्रेम और स्वतन्त्रता की अलख को जगाया है तथा यहां हजारों हजार वीरांगनाओं ने तीन-तीन बार जौहार कर त्याग और बलिदान के उच्च आदर्श स्थापित किए हैं।
ई.स. 1568 में बादशाह अकबर ने लाखों सैनिकों के साथ दिल्ली से कूच कर चित्तौडगढ पर आक्रमण कर दिया। तत्कालीन समय में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के भाई और मेडताधीश राव जयमल को दुर्गाध्यक्ष मनोनीत किया गया। विक्रम संवत 1624 चैत्र कृष्णा 11 को राव जयमल के नेतृत्व में जौहर होकर अकबर के साथ भीषण युद्ध हुआ जिसमें राव जयमल हजारों योद्धाओं के साथ बलिदान हो गये। हर वर्ष चित्तौडगढ दुर्ग पर इस दिन जौहर समारोह आयोजित होता है जिसमें देश विदेश के हजारों लोग भाग लेते हैं। इस वर्ष जौहर मेला अप्रेल महिने को है, इस पावन अवसर पर मातृभूमि पर न्यौछावर हुए ऐसे इतिहास पुरूष ‘‘राव जयमल‘‘ के नाम पर डाक टिकिट जारी करने का आग्रह किया जिससे नई पीढी राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित हो सके।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के जिला चित्तौड़गढ़ में बड़ीसादड़ी तहसील मुख्यालय पर पोस्ट ऑफीस भवन के लिये स्वीकृति पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया तथा जिला प्रतापगढ़ में छोटीसादड़ी तहसील मुख्यालय जिसके आप-पास के क्षेत्रो के सैंकड़ो गांव डाक संबधी कार्यो के लिये इस पर निर्भर रहते है, यहॉ पर पोस्ट ऑफीस कार्यालय के लिये भवन के निर्माण की स्वीकृति के लिये भी आग्रह किया।