फतहनगर। मावली तहसील क्षेत्र के धुणीमाता केंद्र पर मंगलवार को तहसीलदार रतनलाल कुमावत ने जनप्रतिनिधियो के साथ कोरोना वेक्सीनेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार कुमावत ने सभी से अधिकाधिक लोगों से वैक्सीन लगवाने और लोगो को प्रेरित करने की अपील करते हुए कोरोना गाइड लाइन के पालन के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य विनोद मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य पुष्कर डांगी, सरपंच नरेश मेघवाल, उप सरपंच नानालाल नागदा,नायब तहसीलदार रेखा माधवानी, कांतिलाल कड़ेला,अंकिता यादव,शहनाज बानो,प्रवीण जैन आदि उपस्थित थे।