फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी में वैक्सीनेशन का पहला चरण आज शुरू हुआ। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। सुबह 9 से शाम पांच बजे तक चले इस अभियान में 161 वृद्धजनों को टीका लगाया गया। इसमें एक 103 वर्षीय की वृद्धा भी शामिल थी। वैक्सीनेशन के दौरान नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा ने दौरा कर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया तथा अधिक से अधिक लोगों को लाने हेतु प्रेरित किया। वैक्सीनेशन नर्स श्रीमती पुष्पा रेगर ने किया। पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सरपंच श्रीमती सुमित्रादेवी जाट, भगवतीलाल जाट,रेवेन्यू इंस्पेक्टर कालूसिंह, प्रधानाध्यापक अशोक पालीवाल,बूथ लेवल अधिकारी भगवतीलाल चपलोत,संतोष गुप्ता,वैभव शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंदा रेगर,रेखा मेघवाल समेत उ.मा.वि. एवं बा.उ.प्रा.वि.के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे। आज चंगेड़ी पंचायत के बीकाखेड़ा में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।