फतहनगर। 45 से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के लिए शनिवार को तीसरे दिन भी मावली तहसील में विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलेगा। उपखंड अधिकारी मावली के अनुसार निम्न स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा -.:-
तीन सीएचसी :मावली,सनवाड ,डबोक तथा सात पीएचसी – फतहनगर,थामला,गादोली पलाना कला,गुडली,चंदेसरा व इंटालीके साथ-साथ अन्य सेंटरों पर भी(45+ आयु वर्ग ) वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं-
(1) साकरोदा-Rgsk
(२) भावली-ups
३) सवानिया-ups
(४) बोयना-Rgsk
(५) मरतड़ी-ups
(६) गिरधारीपुरा-ups
(७) धनेरिया-ups
(८) मानखण्ड-ups
(९) डांगी खेडा ढूंढिया-ups
(१०) नाहरमगरा-Gsss
(११) खेमली-Gsss
(१२) मोतीखेड़ा-ups
(१३) सुखवाडा-Ups
(१४) सालेराकला-gss
(१५) पालवास कला-ups
(१६) सिंधु-GSss
(१७ ) वारणी-Rgsk
(१८) सांगवा-Rgsk
(१९) घासा कोटड़ी-Gsss
(२०) धोलिमग़री-Rgsk
(२१)आमली-Rgsk
(२२) डबोक-Gsss
(२३) वाजमिया-ups
(२४) महूडा-Rgsk
(२५) धारता-ups
(२६) फतेहपुरा-Gsss
(२७) मावली-Gsss
(२८) तुरकीया-UPs
(२९) चायला खेडा -ups
(३०) खरवड़ो का गुड़ा-Ups
(३१) आसना-Gsss
(३२)सुरजी का गुड़ा-UPs
(३३) रेडियाखेडी-ups
(३४)ढाणा नुरड़ा-ups
(३५) ढाणा मेड़ता-ups
(३६) बजाजनगर डिस्पेंसरी
(३७) खेडा भानसोल-ups
(३८) बिकरणी-ups
(३९)गढ़वाड़ा भीमल-ps
(४०)विजनवास-Gsss
उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी कर इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि दो कार्मिको (जिसमे से एक ऑनलाइन फीडिंग हेतु) को पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।