-कोरोना टीकाकरण के प्रति बढ़ रही जागरूकता
उदयपुर, 02 अप्रैल। कोरोना से जंग में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक सहभागिता के तहत टीकाकरण अभियान में पहल करने वाले माहेश्वरी समाज के तीज का चौक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन में शुक्रवार को भी टीकाकरण जारी रहा। यहां एक अप्रैल को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा व अन्य अतिथियों द्वारा 45 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के नए अभियान के आगाज के साथ ही लोगों में लगातार उत्साह है। शुक्रवार को भी नागरिकों में उत्साह नजर आया। इसकी बानगी यह थी कि सुबह 9 बजे से ही नागरिक टीका लगवाने के लिए माहेश्वरी सेवा सदन पहुंचने लग गए।
श्री माहेश्वरी पंचायत सेवा समिति धानमण्डी के अध्यक्ष अर्जुन लाल धुप्पड़ ने बताया कि शुक्रवार को हाथोंहाथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया ताकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से एसएमएस नहीं आने की शिकायत दूर हो सके। इसके लिए समाज की ओर से अतिरिक्त लैपटाॅप की व्यवस्था की गई जिससे स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक सहित दो लैपटाॅप पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य हुआ। हालांकि, सरवर की समस्या के चलते नागरिकों को कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी। हालांकि, गर्मी के मद्देनजर कूलर आदि की पर्याप्त व्यवस्था होने से नागरिकों को परेशानी महसूस नहीं हुई।
श्री माहेश्वरी पंचायत सेवा समिति धानमण्डी के सचिव बसंतीलाल बाहेती ने बताया कि जरूरत महसूस होने पर समाज की ओर से अतिरिक्त लैपटाॅप की व्यवस्था निरंतर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी के निर्देश पर पीएमसीएच भीलों का बेदला से भी डाॅ. एसके नागोरी, नर्सिंगकर्मी रीता रोत, तकनीकी सहायक वैशाली शर्मा ने भी यहां पर सहयोग किया। डाॅ. नागोरी ने टीका लगवाने आ रहे नागरिकों को टीके के फायदे, कोरोना से बचाव के लिए जरूरी बातें समझाईं। शिविर के दौरान पीएचसी धानमण्डी की टीम सहित माहेश्वरी पंचायत धानमण्डी के उपाध्यक्ष राधेश्याम तोषनीवाल, ओम आगाल, कैलाश मंत्री, प्रकाश चेचाणी, दिनेश चेचाणी, क्षेत्रवासी चेतन माली आदि ने सहयोग किया।
Home>>उदयपुर>>माहेश्वरी सेवा सदन सुबह से पहुंचने लगे नागरिक, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लगाया अतिरिक्त लैपटाॅप
उदयपुर