उदयपुर, 04 अप्रैल। ‘आप तीज का चौक में सब्जी लेने आ रहे हैं, किराणे का सामान लेने आ रहे हैं, तो आधार कार्ड भी साथ लेते आइये, माहेश्वरी सेवा सदन में कोरोना टीकाकरण जारी है, उसका लाभ उठाइये।’
उदयपुर शहर के बीचोंबीच तीज का चौक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन में कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान वहां मौजूद समाजसेवियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये यह अपील की तो चर्चा दूर तक चली और कुछ नागरिकों ने सेवा सदन की ओर कदम बढ़ा भी दिए। उनके हाथों में लटका थैला साफ दिखा रहा था कि वे खरीदारी के लिए आए और आधार कार्ड जेब में होने का लाभ उन्होंने टीका लगवाने में उठाया। फोटोकाॅपी नहीं होने पर भी उन्होंने आसपास फोटोकाॅपी करवा दी।
‘समाज जागेगा तभी तो कोरोना भागेगा’
श्री माहेश्वरी पंचायत सेवा समिति धानमण्डी के अध्यक्ष अर्जुन लाल धुप्पड़ ने बताया कि जो भी नागरिक टीका लगवाने आ रहे हैं वे यही कह रहे हैं, समाज जागेगा तभी कोरोना भागेगा। मास्क और 2 गज दूरी के महत्व को भी सभी समझ रहे हैं। हालांकि, उदयपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों पर भी नागरिक चिंता जाहिर कर रहे हैं। रविवार को भी सुबह सवा नौ बजे से ही विभिन्न समाजों के नागरिक माहेश्वरी सेवा सदन पहुंचना शुरू हो गए। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही यहां टीकाकरण किया गया। शाम तक यहां 148 नागरिकों ने टीका लगवाया।
सचिव बसंती लाल बाहेती ने बताया कि रविवार को समाज के वरिष्ठ व युवा बंधुओं ने भी समय निकाला और टीकाकरण केन्द्र पर व्यवस्थाओं में सहयोग किया। समाज बंधुओं ने अपने परिचितों, मित्रों को फोन किए और यही अपील की कि सब्जी-घी-तेल कुछ भी लेने आ रहे हो तो आधार कार्ड लेते आना, टीका यहीं लगवा कर जाना। इतना ही नहीं, कई लोगों ने फोन लगाकर कतार कम-ज्यादा होने की जानकारी ली और जब पता चला कि देर नहीं लग रही तो वे टीका लगवाने पहुंच गए। रविवार को भी समाज की ओर से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अतिरिक्त लैपटाॅप की व्यवस्था की गई। समाज के उपाध्यक्ष राधेश्याम तोषनीवाल सहित दिनेश चेचाणी, राजेन्द्र मूंदड़ा, भरत बाहेती, ओम आगाल, पंकज तोषनीवाल, अशोक मूंदड़ा, नगर माहेश्वरी युवा संगठन के शिवम मूंदड़ा, आशीष अजमेरा आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
सेक्टर-4 महेश छात्रावास में टीकाकरण 10 से
-महेश सेवा समिति (महेश छात्रावास) के अध्यक्ष श्यामलाल सोमानी ने बताया कि हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश छात्रावास परिसर में 10 से 12 अप्रैल तक कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर तैयारियां जारी हैं। समाजजनों सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को भी सूचना पहुंचाई जा रही है।
उदयपुर