फतहनगर। सनवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गौरी-गणेश जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। उक्त जल मंदिर रामलाल सोनी के सौजन्य से लगाया गया। इसमें वाटर कूलर,टंकी,आर.ओ. एवं पाइप लाइन शामिल हैं। लोकार्पण के अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,सुनील डांगी,पूर्व पार्षद मनोहरलाल सोनी, मांगीलाल सांखला,रमेश सोनी, गोवर्धन सोनी,रामकरण सोनी,लक्ष्मीलाल सोनी, राजकुमार उनिया, डाॅ.महेश वजुवावत, डाॅ.नरेन्द्र भाटी,विनोद धर्मावत,विशाल सिंघवी समेत भामाशाह रामलाल सोनी के परिवारजन मौजूद थे।