फतहनगर। राजसमंद क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान महाराणा प्रताप का उल्लेख करते हुए जिस प्रकार से कटारिया ने अपनी बात मंच पर रखी उसको लेकर अच्छा खासा बवाल पैदा हो गया। विभिन्न संगठनों एवं लोगों की आक्रोश भरी प्रतिक्रियाओं के बीच कटारिया ने अपने वक्तव्य पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनके भाव ऐसे नहीं थे। महाराणा प्रताप भारत भूमि के आदर्श एवं हमारे महापुरुष हैं।
ज्ञातव्य है कि कटारिया राजसमंद की भाजपा उम्मीदवार दीप्ति महेश्वरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके द्वारा कहीं गई टिप्पणी ना केवल कटारिया के लिए बल्कि दिप्ती माहेश्वरी के लिए भी परेशानी का कारण बन गई।