फतहनगर। राजसमंद से भाजपा की उम्मीदवार दीप्ति माहेश्वरी का आज राजसमंद में रोड शो निकला जिसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो राजसमंद के फवारा चौक से शुरू हुआ। दीप्ति माहेश्वरी के साथ सांसद दीया कुमारी भी खुली जीप में सवार लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रही थी। इस रोड शो में जिले के भाजपा पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। कार्यकर्ता केसरिया बाना पहन कर एवं हाथों में भाजपा का ध्वज थामें जोश और जुनून के साथ रोड शो में शामिल हुए। उपचुनाव के तहत राजसमंद में 17 अप्रैल को मतदान होना है।