फतहनगर। देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 नए अस्पतालों में पीएम केयर्स के तहत पीएसए प्लांट लगाए जाएंगे. इसके तहत 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का आयात किया जाएगा. ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा मांग वाले 12 राज्यों की मैपिंग भी की गई है।
इधर आज से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल “लॉक”, 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल रहेंगे बंद, सिर्फ ऑनलाइन दर्शन ही कर सकेंगे, घरों से ही पूजा, अरदास और इबादत करनी होगी, मंदिरों में प्रबंधनों की ओर से की जाएगी पूजा।