फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा है कि ” प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मुख्यमंत्री लंबी-लंबी लोकतांत्रिक और आदर्शवादी बातें करते हैं और अपनी सरकार होने की दादागिरी से मनरेगा के मजदूरों को बस में भरकर वोट डालने ले जाया जा रहा है। न कोरोना गाइड लाइन का पालन, न चुनाव आयोग के नियमों का, कार्रवाई होनी चाहिए।”
पुनिया ने जोगेश्वर गर्ग के उस ट्वीट को भी शेयर किया जिसमें जोगेश्वर गर्ग ने सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का खुलासा करते हुए नरेगा मजदूरों से भरी बस का फोटो भी शेयर किया तथा बताया कि ग्राम पंचायत कोशीथल के सरपंच, सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि नरेगा मजदूरों को काम पर बुलाकर कांग्रेस के लिए वोट देने का कहा कर दो बसों में मतदान केंद्र तक ले गए।