फतहनगर(कार्यालय संवाददाता)।
वर्तमान मे कोरोना महामारी का प्रचण्ड रुप से प्रकोप बढ रहा है । इसको ध्यान मे रखते हुये पुज्य भोले बाबा मेवाड प्रवर्तक गुरुदेव श्री मदन मुनिजी मसा सेवा भावी कोमल मुनिजी म सा आदि ठाणा के आदेशानुसार आगामी १३मई, १४ मई को पावनधाम फतहनगर मे अम्बेश सौभाग्य मदन सभागार का लोकार्पण एवम् वर्षीतप पारणा आयोजित होने थे परन्तु वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुये सभी कार्यक्रम निरस्त किये जाते है ।
पावन धाम संस्थान द्वारा सभी से आग्रह किया गया है कि सभी सुरक्षित रहे । घर पर ही धर्म आराधना करावे । मास्क जरुर पहने।