फतहनगर. मावली क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता निरंजन चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर चौधरी ने उक्त जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मेरी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई। सिटी स्कैन भी करवाया। हल्के लक्षण महसूस होने पर मैंने दोबारा रिपोर्ट करवाई जिसमें पॉजिटिव पाया गया हूं। चौधरी ने कहा कि वैसे तो मैंने सभी से दूरी बनाए रखी लेकिन फिर भी यदि कोई मेरे संपर्क में आया हो तो अपनी रिपोर्ट करवा ले।