झाड़ोल । लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम में आवासीय हॉल के छत निर्माण का शुभारंभ पुलिस थाना ओंगना से ए एस आई सतीश चंद द्वारा एक तगारी गिट्टी मसाला डाल किया गया।मौके पर संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया मौजूद रहे।व्यवस्थापिका प्रमिला पूर्बिया ने बताया कि बालको की आवास सुविधा में विस्तार हेतु उक्त हॉल का निर्माण किया जा रहा है।स्टाफ मीठा लाल,कुशबा मौजूद रहे।