फतहनगर। राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को होम इाइसोलेशन करने समेत विभिन्न कार्यों के लिए तहसील क्षेत्र की पंचायतों में निगरानी दलों का गठन किया गया है। दलों का गठन उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष के आदेशानुसार पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया है। निगरानी दलों में लगाए गए कार्मिकों को ग्रीष्मावकाश के दिनों का उपार्जित अवकाश देय होगा। निगरानी दल बाहर से आने वाले लोगों की हिस्ट्री का प्रपत्र भरने के साथ ही पंचायत के शिक्षा अधिकारी की एसएसओ आईडी के जरिए प्रपत्र 4 आॅन लाइन अपलोड करेंगे। दल किसी क्षेत्र में एक साथ पांच पाॅजीटिव आने पर उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सूचना उच्चाधिकारियों को देंगे। इसके अलावा वैक्सीनेशन आदि कार्य करवाने में भी सहयोग देंगे।