फतहनगर। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेट हैं। अपने टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी शेयर करते हुए तिवारी ने कहा कि”मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का fever महसूस किया तो आज टेस्ट कराया.. मेरी #COVID-19 की रिपोर्ट positive आयी है.. पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आये हैं वो अपना टेस्ट करा लें..मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुये home isolation में हुँ .