फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी की धर्मपत्नी परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं। सांसद सीपी जोशी ने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि”कल मेरे परिवार में धर्मपत्नी सहित मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस कारण मैंने स्वयं को घर में ही आइसोलेट कर लिया है, मेरा प्रतापगढ़ जिले का कार्यक्रम निरस्त रहेगा, शीघ्र ही मैं आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा।
मानवीय त्रुटिवश सांसद साहब को पॉजिटिव बता दिया था। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। प्रभु उनको स्वस्थ एवं दीर्घायु रखे।