उदयपुर, 24 अप्रैल। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर इकाई से प्रेरित होकर हिन्दू साम्राज्य संगठन और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना बचाव के तहत 25 अप्रैल रविवार को फतहपुरा स्थित ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में 45 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के आमजन और मीडियाकर्मी टीका लगवा सकेंगे।
हिन्दू साम्राज्य संगठन के जितेंद्र माथुर ने बताया कि पत्रकार संगठन जार से कोरोना महामारी के दौर में बचाव के लिए टीकाकरण के प्रयास बढ़ाने की चर्चा के बाद चिकित्सा विभाग को टीकाकरण शिविर का प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर 25 अप्रैल रविवार को फतहपुरा में अहिंसापुरी स्थित ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल में टीकाकरण शिविर की अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रहेगा। संगठन आमजन से अपील करता है कि आमजन ओर मीडियाकर्मी कोविड वैक्सीन लगवाकर इस महामारी की रोकथाम के लिए आगे आएं और स्वयं के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें। शिविर स्थल पर कोरोना बचाव की गाइडलाइन की पूर्ण पालना होगी। टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड की प्रति साथ लानी होगी।
उदयपुर