फतहनगर। श्री सकल जैन समाज नवयुवक मंडल फतहनगर द्वारा श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में समस्त जैन मंदिर एवं जैन समाज के घरों पर जैन ध्वज व पताकाऐं लगाई गई ।
श्री सकल जैन समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्रेयांस पोखरना ने बताया कि कोविड महामारी एवं गाइडलाइन को मद्देनज़र रखते हुए महावीर जयन्ती के सारे कार्यक्रम रद्द किए गए। जैन ध्वज व पताका हर घर तक पहुचाने के काम में नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सहयोग किया गया । रविवार को महावीर जयंती पर सभी समाज जन घर पर रहकर नवकार मंत्र जाप, उपवास,तपस्या आदि कर प्रभु महावीर से महामारी से बचाने की कामना करेंगे।