फतहनगर। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के हालात दिन प्रतिदिन चिंताजनक बनते जा रहे हैं। फतहनगर सनवाड़ के लिए आज का दिन चिंतित करने वाला रहा है। पालिका क्षेत्र में 4 दर्जन लोगों के पॉजिटिव आने की खबर है। कोरोना की पहली लहर में अछूते रहे गांवों में भी इस बार कोरोना ने दस्तक दे दी है। आज की सूची में फतहनगर सनवाड़ पूरी तरह छाया हुआ है। पास ही के गांव चंगेड़ी,बड़गांव, ईटाली, खरतांणा, भूमलावास,शिवसिंहजी का खेड़ा में भी पॉजीटिव पाए गए हैं!