फतहनगर। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सारे कार्यक्रम रद्द होने के बाद महावीर जयंती पर्व को अपने-अपने घरों में ही रहकर त्याग, तप, सामयिक आराधना एवं नमस्कार मंत्र का जाप कर धूमधाम से मनाई। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज की ओर से कोरोना वारियर्स का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। डॉ विजय जैन एवं उनकी पूरी टीम का चिकित्सालय में अभिनंदन किया गया।विनोद शर्मा के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। थाना अधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों का भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन,पूरणमल सियाल,संपत बापना, नितिन सेठिया,रमेश मारू, भगवतीलाल चपलोत, दिनेश बापना, विशाल सामोता, दिनेश सुराणा, महेश बाबेल,जीवन मल कोठारी, प्रभु लाल जैन,सकल जैन समाज युवा अध्यक्ष श्रेयांश पोखरना तथा पूरी टीम के सदस्य मौजूद थे।