फतहनगर। कुमावत परिवार पर सोमवार की शाम दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब श्री मांगीलाल जी कुमावत की धर्मपत्नीश्रीमती सावित्री देवी का हृदयाघात से अचानक निधन हो गया। अचानक हुई इस घटना से कुमावत परिवार ही नहीं अपितु क्षेत्रवासी भी सकते में आ गए। श्रीमती सावित्री देवी की अंतिम यात्रा आज सुबह 8 बजे से उनके निवास से मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी।
नगर में इन दिनों किसी न किसी कारण से मौतों का सिलसिला चल रहा है। नगर में मौत के मामले में अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिल रही है। नगर के प्रतिष्ठित नंदवाना परिवार ने भी 2 दिन पूर्व ही अपने परिवार की सदस्य को खोया था। इसके चलते कल ही धर्म प्रेमी लोगों को खेड़ा खूंट माताजी (चामुंडा माता) की याद आई। धर्म प्रेमी लोगों ने माताजी के स्थानक पर इस महामारी से निपटने के लिए अखंड दीपक शुरू करने का निश्चय किया है। ऐसा माना जाता है कि जब जब भी नगर पर कोई विपदा आई है माता जी को याद करने पर विपदा दूर हुई है।