फतहनगर। मावली तहसील में इस माह की अंतिम तारीख 30 अप्रैल को निम्न स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा –
सेंटर इस प्रकार हैं-
(1) Mavli -chc
(2) Dabok-chc
(3) Planakala-phc
(4)chandesara-phc
(5)Ghas-gsss kotadi
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मयंक मनीष ने आदेश जारी कर इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया जाता है कि दो कार्मिको को( जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतु) पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।